नई दिल्ली, 16 अप्रैल 2025। टोक्यों ओलंपिक की पदक विजेता मीराबाई चानू को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया है। मंगलवार 15 अप्रैल 2025 को हुये चुनाव में मीराबाई को सभी खिलाड़ियों ने समर्थन दिया।
आयोग का अध्यक्ष चुने जाने पर मीराबाई चानू ने महासंघ के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा, साथी भारोत्तोलकों की आवाज का प्रतिनिधित्व करने और उसे कायम रखने का अवसर मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।
उन्होंने कहा, मैं सभी खिलाड़ियों की ओर से आवाज उठाने और उनकी समस्याओं को सामने रखने का काम पूरी ईमानदारी से करूंगी। मुझे भरोसा है कि हम बिना किसी बाहरी दबाव के अपने खेल पर फोकस कर सकें, इसके लिए मैं हर स्तर पर प्रयास करूंगी। मीराबाई चानू ने टोक्यो खेलों में 49 किग्रा वर्ग में कुल 210 किग्रा भार उठाकर रजत पदक जीता था।