• Home
  • छत्तीसगढ़
  • छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगा मोबाइल रिपेयरिंग इंडस्ट्री सम्मेलन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगा मोबाइल रिपेयरिंग इंडस्ट्री सम्मेलन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगा मोबाइल रिपेयरिंग इंडस्ट्री सम्मेलन

21-22 जून को रायपुर में दो दिवसीय आयोजन, देश-विदेश के विशेषज्ञ एवं कंपनियां शामिल होंगी

रायपुर, 19 जून 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार मोबाइल रिपेयरिंग इंडस्ट्री को समर्पित दो दिवसीय सम्मेलन एवं कार्यशाला होने जा रही है। यह आयोजन 21 एवं 22 जून 2025 को बेबीलोन कैपिटल, VIP चौक, रायपुर में किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन के दूसरे दिन 22 जून को विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति मुख्य अतिथि के रूप में सुनिश्चित हो चुकी है।

मोबियालाइव द्वारा रवि भवन व्यापारी संघ के विशेष सहयोग से आयोजित यह सम्मेलन पूर्व में दिल्ली, हैदराबाद एवं कोच्चि जैसे महानगरों में सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है, और अब पहली बार मध्य भारत के सबसे प्रगतिशील राज्य छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित हो रहा है।

सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं को मोबाइल टेक्नोलॉजी की नवीनतम तकनीकों और व्यवसायिक अवसरों से जोड़ना है। यह कार्यक्रम न केवल तकनीकी ज्ञान देने का मंच है, बल्कि इसमें देश-विदेश से आई जानी-मानी कंपनियाँ, प्रशिक्षित प्रशिक्षक और तकनीकी विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे।

22 जून को आयोजित विशेष सत्र में मोबाइल रिपेयरिंग क्षेत्र के व्यवसायियों एवं तकनीकी दक्षता रखने वाले विशेषज्ञों के बीच लाइव रिपेयरिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें वैश्विक ब्रांड्स के नवीनतम मॉडल्स पर IC, CPU प्रोसेसर बदलने एवं मरम्मत करने जैसी बारीक तकनीकों का प्रदर्शन होगा।

20,000 से अधिक युवा इस क्षेत्र से जुड़े

इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, आंध्रप्रदेश सहित अन्य राज्यों से 4,000 से 6,000 तकनीकी युवाओं की भागीदारी संभावित है। साथ ही, यह भी उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में लगभग 20,000 से अधिक युवा इस क्षेत्र से जुड़कर सफल स्वरोजगार कर रहे हैं, और यह आयोजन उनके लिए नई तकनीकी दिशाओं के द्वार खोलने वाला सिद्ध होगा।

कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य अमर पारवानी सहित मोबियालाइव टीम से जय नानवानी, परविंदर सिंह, संदीप सोनी,हिमांशु वर्मा एवं तजिंदर ने डॉ रमन सिंह से मिलकर उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया है, जिस पर उन्होंने अपनी सहमति दे दी है।