Skip to content

रील बना रहे दंपती और बेटे की ट्रेन से कटकर मौत

रील बना रहे दंपती और बेटे की ट्रेन से कटकर मौत

लखनऊ, 11 सितंबर 2024। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार 11 सितंबर 2024 को एक दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी और उनके दो वर्षीय बेटे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना लखीमपुर-सीतापुर रेलखंड पर उमरिया गांव की बड़ी नहर के पास स्थित रेलवे पुल पर हुई, जब ये दंपती मोबाइल से रील बना रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और तीनों उसकी चपेट में आ गए।

सुबह करीब 9:30 बजे लखनऊ-पीलीभीत पैसेंजर ट्रेन ओयल चौकी क्षेत्र से गुजर रही थी। उसी वक्त रेलवे पुल पर मोहम्मद अहमद (30), उनकी पत्नी नाजनीन (24) और उनके दो वर्षीय पुत्र आरकम रेल पटरी के पास मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही ओयल चौकी की पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ जमा हो गई। तीनों शवों को रेल पटरी से हटाया गया, जिसके बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।

लखीमपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पति-पत्नी रील बनाने के लिए रेलवे पुल पर खड़े थे और वीडियो शूट कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन के अचानक आने से वे संभल नहीं सके और हादसा हो गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है।

यह घटना रेलवे ट्रैक के आसपास लापरवाही से फोटो या वीडियो बनाने की खतरनाक प्रवृत्ति की एक और दुखद मिसाल है। रेलवे अधिकारियों ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए लोगों से ट्रैक के आसपास सावधानी बरतने और जागरूकता बढ़ाने की अपील की है।