Join US

एमटी वासुदेवन नायर को मरणोपरांत मिला पद्म विभूषण सम्मान

By
Published On:
Follow Us

नई दिल्ली, 29 अप्रैल 2025। दक्षिण भारत में सिनेमा की दुनिया की अजीम शख्सियत एमटी वासुदेवन नायर को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। 28 अप्रैल 2025 को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में यह सम्मान उनकी पत्नी सरस्वती नायर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों से प्राप्त किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहे।

एमटी वासुदेवन नायर एक सांस्कृतिक प्रतीक थे, जिनके काम का पाठकों की कई पीढ़ियों पर गहरा प्रभाव पड़ा और आज भी ऐसा ही है। वे एक लेखक, फिल्म निर्देशक, संपादक और वक्ता थे, जिनका मलयालम भाषा, साहित्य और सिनेमा में योगदान अद्वितीय है।

बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट याेगदान देने वाले 71 व्यक्तियों को सोमवार 28 अप्रैल 2025 को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार श्रीमती मुर्मु ने पहले चरण के अलंकरण समारोह में 4 पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 57 पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किए। पद्म पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की गयी थी।

In English

President Droupadi Murmu confers Padma Vibhushan in the field of Literature and Education on Shri M. T. Vasudevan Nair (Posthumous). He was a cultural icon whose work had profound influence on several generations of readers, and continues to do so. He was a writer, film director, editor and orator whose contributions to Malayalam language, literature and cinema, remain unparalleled.

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel