Skip to content

क्या गुजरात ड्रग्स का गेटवे बन गया : मुमताज

मुमताज पटेल ने गुजरात ड्रग्स बरामदगी पर साधा निशाना

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर 2024। हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गुजरात पुलिस द्वारा अंकलेश्वर में 518 किलोग्राम ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद किए जाने के बाद कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने गुजरात में बढ़ती ड्रग्स तस्करी को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। मुमताज पटेल ने बयान दिया, सवाल यह उठ रहा है कि क्या गुजरात ड्रग्स का गेटवे बन गया है?

उन्होंने इस मामले पर चिंतित होते हुए कहा कि गुजरात में ड्रग्स से जुड़ी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पटेल ने लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि उस समय भी देश भर में बरामद हुए ड्रग्स में से 30% ड्रग्स गुजरात से मिले थे।

पटेल ने कहा, पहले हम ‘उड़ता पंजाब’ की बातें सुनते थे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि ‘उड़ता गुजरात’ होता जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं से राज्य और देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो रहा है और सरकार को इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

गुजरात में ड्रग्स तस्करी की घटनाएं और इससे जुड़े गंभीर सवाल, विशेष रूप से आगामी चुनावों के मद्देनज़र, राज्य में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दा बनते जा रहे हैं।