सीतापुर, 8 मार्च 2025। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी की हमलावरों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की घटना को नेशनल हाइवे 30 पर अंजाम दिया गया। इस घटना ने जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पत्रकार राघवेन्द्र वाजेपयी बाइक से जा रहे थे। इसी बीच हमलावरों ने नेशनल हाइवे- 30 के हेमपुर रेलवे क्रासिंग के फ्लाई ओवर पर उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ कई गोलियां मारीं, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी।
घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी होते ही हडकंप मच गया। पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर चारों तरफ की सीमा सील कर हमलावरों को खोजने के लिए कांबिंग की पर उनका कोई पता नहीं चल सका। घटना को लेकर प्रत्रकारों में रोष है।