शिक्षा, कला और साहित्य के रंग में सजा दुर्ग
रायपुर, 16 मार्च 2025। शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली नैना साहनी, प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला, गोडिहारी, विकासखंड सारंगढ़, को उनके समर्पण और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शिक्षा श्री सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि उनके अथक परिश्रम और समर्पण का सजीव प्रमाण है। सम्मान के रूप में उन्हें शाल, श्रीफल, सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
छत्तीसगढ़ शिक्षा, कला एवं साहित्य अकादमी का वार्षिक सम्मेलन शिक्षा महोत्सव दुर्ग में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यहां शिक्षा, कला और साहित्य का अनुपम संगम दिखा, जहां शब्दों ने भावनाओं को संजोया और सम्मान की रोशनी ने ज्ञान के दीप प्रज्वलित किए।
यह आयोजन न केवल शिक्षा के महत्व को रेखांकित करने वाला था, बल्कि साहित्य और कला को समर्पित व्यक्तियों के योगदान को भी आदरांजलि देने का माध्यम बना।
कार्यक्रम की भव्यता को और अधिक गरिमा प्रदान की दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने, जो इस महोत्सव के मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता गजेंद्र यादव, विधायक दुर्ग शहर ने की, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और अधिक सार्थक बना दिया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में ललित चंद्राकर, विधायक दुर्ग ग्रामीण, अल्का बाघमार, महापौर नगर निगम दुर्ग, और छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री जागेश्वरी मेश्राम ने इस अवसर को अपनी गरिमामयी उपस्थिति से गौरवान्वित किया।
कार्यक्रम का संयोजन शिक्षा, कला और साहित्य के संवाहक डॉ. शिवनारायण देवांगन द्वारा किया गया, जिन्होंने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।