रायपुर, 12 अप्रैल 2025। नंद कुमार साहू ने 11 अप्रैल को रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) के छठवें अशासकीय अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया। इस भव्य अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल समेत अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, नागरिक आपूर्ति निगम, तेलघानी विकास बोर्ड, वक्फ बोर्ड, अल्पसंख्यक आयोग सहित विभिन्न बोर्डों के अध्यक्ष भी शामिल हुए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए RDA की वर्तमान गतिविधियों की जानकारी दी।
मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि आज से नंद कुमार साहू के नेतृत्व में हम रायपुर के विकास कार्यों को गति देंगे। चुनौतियां होंगी, लेकिन हम आरडीए को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।
कार्यक्रम के पश्चात सैकड़ों नागरिकों ने नंद कुमार साहू को मालाएं पहनाकर बधाई दी और उनके साथ फोटो खिंचवाई। इस मौके पर अतिरिक्त सीईओ श्रीमती शिम्मी नाहिद सहित प्राधिकरण के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।