प्रतापगढ़, 4 दिसंबर 2024। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में 4 दिसंबर 2024 को 125 विद्यालयों में नेशनल अचीवमेंट टेस्ट का आयोजन किया गया। नेशनल अचीवमेंट सर्वे टेस्ट केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है। इसमें कक्षा 3, 6 और 9 के बच्चे सैंपलिंग के आधार पर चयनित किये जाते हैं। इन्हीं बच्चों का टेस्ट लेकर परिणाम ज्ञात करते हुए देशव्यापी शैक्षणिक परिदृश्य निर्मित किया जाता है जो भविष्य में शैक्षिक नीति निर्माण में उपयोग में लाया जाता है।
राज्य शिक्षा संस्थान के निदेशक नवल किशोर ने विकास खण्ड गौरा के राजकीय विद्यालय शेखूपुर, प्राथमिक विद्यालय जोगियान और उच्च प्राथमिक विद्यालय फतनपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा की गुणवत्ता, प्रश्नपत्र वितरण, बैठक व्यवस्था एवं बच्चों की सैंपलिंग को परखा।
टीम के समन्वय व सहयोग हेतु डायट प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार यादव, सुचिता तिवारी, बीईओ अमित दूबे, एसआरजी आशुतोष निर्मल, एआरपी दिनेश कुमार, डा. ललित मिश्र, कुलदीप श्रीवास्तव एवं विनोद कुमार शर्मा मौजूद रहे। प्रतापगढ़ में इस सर्वे का कार्य का संयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अतरसण्ड के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा किया गया।
परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उप शिक्षा निदेशक रमेश कुमार तिवारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने सभी स्टेकहोल्डर्स की सराहना की।