Join US

महाकुंभ में डुबकी लगाते ही एनसीपी नेता को आया हार्ट अटैक, हो गई मौत

By
Published On:
Follow Us

प्रयागराज, 14 जनवरी 2025। महाराष्ट्र के सोलापुर महापालिका के पूर्व महापौर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता महेश विष्णुपंत कोठे (आयु 60) का मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान हृदयाघात से निधन हो गया। उनके निधन से सोलापुर समेत पूरे महाराष्ट्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

महेश कोठे अपने कुछ मित्रों के साथ महाकुंभ मेले में भाग लेने प्रयागराज पहुंचे थे। मंगलवार सुबह संगम में स्नान के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा। उनके साथ मौजूद मित्रों और अन्य लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों और प्रशंसकों में शोक व्याप्त हो गया।

महेश कोठे सोलापुर महापालिका के प्रभावशाली नेता माने जाते थे। उन्होंने न केवल महापौर के रूप में शहर की सेवा की, बल्कि पद्मशाली जाति संगठन के प्रमुख के रूप में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई। इसके अलावा, उन्होंने उत्तर सोलापुर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। उनकी कार्यशैली और सामाजिक जुड़ाव ने उन्हें सोलापुर की राजनीति का एक मजबूत स्तंभ बनाया था।

उनके निधन की खबर मिलते ही सोलापुर के मुरारजी पेठ स्थित उनके आवास पर समर्थकों और शुभचिंतकों की भारी भीड़ जुट गई। परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके प्रशंसकों और राजनीतिक सहयोगियों का तांता लगा रहा।

महेश कोठे के निधन पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया। एनसीपी प्रमुख समेत सोलापुर और महाराष्ट्र के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनकी मृत्यु को अपूरणीय क्षति बताया।

महेश कोठे का पार्थिव शरीर उनके गृहनगर सोलापुर लाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार संपन्न होगा। उनकी मौत ने न केवल सोलापुर बल्कि पूरे महाराष्ट्र की राजनीति में एक खालीपन पैदा कर दिया है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel