प्रतापगढ़, 13 मार्च 2025। सपनों की उड़ान जब मेहनत के पंखों से भरी जाती है, तो कामयाबी की ऊंचाइयां खुद कदम चूमती हैं। ऐसा ही कर दिखाया है प्रतापगढ़ जिले के लाल, निखिल सिंह ने। एसएससी सीजीएल परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 248वीं रैंक हासिल कर, निखिल ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है।
लक्ष्मणपुर ब्लॉक के तुलापुर मुल्तानीपुर गांव के इस होनहार युवक का चयन सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) पद पर हुआ है। जैसे ही यह खबर आई, पूरे गांव में हर्ष की लहर दौड़ गई। घर-आंगन में खुशियों की बारात सज गई और परिजनों ने मिठाइयों से खुशी का इजहार किया।
निखिल के पिता, सुनील प्रताप सिंह गारमेंट्स की दुकान चलाते हैं, जबकि माता लक्ष्मी सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय दूल्हेपुर में प्रधानाध्यापक हैं। शिक्षा का यह संस्कार निखिल के जीवन का आधार बना। उन्होंने हाईस्कूल व इंटर की पढ़ाई एसवीएम इंटर कॉलेज, लालगंज से की और फिर एसवीएम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पीजी कॉलेज, लालगंज से बीएससी की डिग्री प्राप्त की। बिना किसी कोचिंग के, घर से ही प्रतिदिन छह घंटे की पढ़ाई कर उन्होंने सफलता की यह इबारत लिखी।
सीजीएल परीक्षा में सफलता की खबर मिलते ही निखिल ने सबसे पहले अपने दादा भानु प्रताप सिंह और दादी निमर्ला सिंह को बताया। सुबह होते ही गांव वालों का तांता उनके घर पर लग गया। बड़े पिता प्रवीण सिंह, बड़ी मां रंजना सिंह, ग्राम प्रधान सीमा सिंह, अजीत सिंह, बहन अंशिका सिंह, प्राची सिंह और बहनोई अनुभव सिंह ने माल्यार्पण कर और मिठाई खिलाकर निखिल को शुभकामनाएं दीं।
इस शुभ अवसर पर शारदा सिंह, अशोक सिंह, प्रदीप सिंह, संग्राम सिंह, शिवम सिंह, चंद्रभान सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। वहीं, कॉलेज के उप-प्रबंधक पूर्णांशू ओझा, निदेशक डॉ. संदीप मिश्र और प्राचार्य डॉ. अमित कुमार सिंह ने भी फोन पर बधाई देकर इस सफलता को सराहा।
निखिल की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि अगर लगन सच्ची हो, तो किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है। उनके इस ऐतिहासिक सफर ने जिले के युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा दी है। अब यह कामयाबी केवल निखिल की नहीं, बल्कि पूरे प्रतापगढ़ की जीत है।