गौरा (प्रतापगढ़), 27 मार्च 2025। समर्पण और जागरूकता के दीप जल उठे, जब संचारी रोग नियंत्रण अभियान (1 से 30 अप्रैल) और दस्तक अभियान (10 से 30 अप्रैल) को सफल बनाने के लिए प्रधान पंचायत सहायक जीवीए की अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन गौरा ब्लाक में किया गया। यह केवल एक बैठक नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प था।
कार्यशाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा के अधीक्षक डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा, स्वास्थ्य सुरक्षा का दायित्व केवल चिकित्सकों का नहीं, बल्कि पूरे समुदाय का है। जब हर पंचायत सहायक अपने गांव में रोगों के प्रति सतर्कता फैलाएगा, तभी यह अभियान सार्थक होगा।
खंड विकास अधिकारी जितेन्द्र तिवारी ने ग्राम स्तर पर जनसहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया, जबकि बीएमसी नरेंद्र कुमार मिश्र ने रोग नियंत्रण में स्वच्छता और जागरूकता की भूमिका को रेखांकित किया।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज सहाय ने कहा, दस्तक अभियान केवल कागजी प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह उन अनगिनत बच्चों और परिवारों की रक्षा का माध्यम है, जिनकी जिंदगी इससे जुड़ी है।
पंचायत स्तर पर सहयोग की महत्ता को दर्शाते हुए एडीओ पंचायत प्यारे लाल सरोज और सीडीपीओ बीनू सिंह ने अपने विचार रखे। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत सहायकों से निष्ठा और सक्रिय भागीदारी की अपील की।