सुल्तानपुर, 28 नवंबर 2024। यूपी के सुल्तानपुर जिले रहस्यमयी तरीके से लापता हुए 11 वर्षीय मासूम उसामा की घटना का खुलासा हो गया है। घटना शहर के गांधीनगर मोहल्ले की है। यहां सोमवार 26 नवंबर की रात व्यापारी शकील अहमद का 11 वर्षीय बेटा मोहम्मद उसामा उर्फ साहिल रहस्मयी तरीके से लापता हो गया था।
सोमवार रात करीब 8 बजे उसामा घर से बारात देखने निकला और फिर वापस नहीं लौटा। अगले दिन परिजनों को अलग-अलग नंबरों से कॉल कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। पुलिस ने नंबरों को सर्विलांस पर लगाया, जिसमें एक नंबर की लोकेशन शकील के घर के बगल में मिली। जांच के दौरान आसिफ के घर से उसामा का शव बरामद हुआ।
उसामा के शव को आसिफ के बेड के नीचे पाया गया। उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आसिफ ने शव को 36 घंटे तक छिपाकर रखा।
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के बाद आसिफ अपने कमरे में ताला लगाकर बारात में शामिल होने चला गया। लौटने के बाद वह परिजनों के साथ बच्चे की तलाश में जुड़ गया और बार-बार पूछता रहा कि क्या अभी तक बच्चा नहीं मिला?
शकील के दो बेटों में से बड़ा बेटा उसामा कक्षा चार का छात्र था। पुलिस ने मुख्य आरोपी आसिफ समेत उसके पिता, चाचा-चाची और चचेरी बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।