पान बढ़ायेगा प्रतापगढ़ की शान, खोलेगा समृद्धि के द्वार

पान बढ़ायेगा प्रतापगढ़ की शान, खोलेगा समृद्धि के द्वार

Pratapgarh

प्रतापगढ़, 19 सितंबर 2024। यूपी के प्रतापगढ़ में पान उत्पादन की व्यापक संभावनाएं हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन पान उत्पादकों को प्रोत्साहित कर रहा है। पान उत्पान की क्षमता बढ़ाने के साथ उत्पादक रोजगार का सृजन कर सकें और आर्थिक समृद्धि का केन्द्र बन सकें, इसे लेकर लगातार कौशल उन्नयन पर काम किया जा रहा है।

गुणवत्तायुक्त पान उत्पादन प्रोत्साहन की योजना वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत प्रतापगढ़ के पान उत्पादक 50 कृषकों का चयन किया गया है। 18 सितंबर को पान उत्पादक 50 कृषकों के दल को प्रदेश से बाहर सात दिवसीय भ्रमण के लिए भेजा गया ।

इस दौरान पान उत्पादक चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर, महोबा और कृषि विज्ञान केन्द्र छतरपुर मध्य प्रदेश का भ्रमण करेंगे। भ्रमण में पान उत्पादक नई तकनीकि के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी डा. दिव्या मिश्रा ने विकास भवन परिसर से पान उत्पादक कृषकों के दल की बस को हरी झण्डी दिखाकर प्रदेश के बाहर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा उपस्थित रहे।