प्रतापगढ़, 25 दिसंबर 2024। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में भाजपा नेता पंकज मिश्रा ने 5 हजार गरीब परिवार के लोगों को कंबल उपलब्ध कराकर उन्हें ठंड से राहत दी है। रानीगंज तहसील क्षेत्र के बरहदा गांव में उन्होंने कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
पिछले कई वर्षों से पंकज मिश्रा अपनी मां की पुण्यतिथि उप उनकी स्मृति में यह आयोजन करते आ रहे हैं। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, ओमप्रकाश त्रिपाठी, श्रीमती मीरा गुप्ता, प्रदीप तिवारी, अनुज पांडेय, दिनेश पांडेय, विजयशंकर दुबे, हरिशंकर तिवारी, प्रमोद तिवारी, सोनू पांडेय समेत कई लोग उपस्थित रहे। संचलन सूरज त्रिपाठी जी ने किया।