प्रतापगढ़ में शिक्षक शिवपूजन पाण्डेय के बेटे पवन का यूपीएससी में हुआ सेलेक्शन

प्रतापगढ़, 2 नवंबर 2024। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शिवपूजन पाण्डेय के बेटे पवन पाण्डेय का सेलेक्शन यूपीएससी में हुआ है। 22 वर्षीय पवन पाण्डेय ने पहले प्रयास में ही यूपीएससी में सफलता पाई है।

स्कूलिंग टाइम में शिवपूजन पाण्डेय भी यूपीएससी की तैयारी प्रयागराज में रहकर किया करते थे। वह भी यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए पर सफलता हासिल नहीं कर सके। उस दौरान उनके कई साथी यूपीएससी में चयनित हुए पर उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक बनकर अपनी इच्छा को मन ही मन दबाकर रखे थे।

किन्तु शिपपूजन पाण्डेय ने हार नहीं मानी, उन्होंने बेटे पवन को यूपीएससी क्लीयर करने के लिए प्रेरित किया। वह बेटे पवन को अपने स्कूलिंग टाइम की फोटोग्राफ दिखाकर यूपीएसी में सेलेक्ट हुए अपने साथियों को दिखाकर प्रेरित करते रहे। अंतत: शिवपूजन के बेटे पवन पाण्डेय ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्लीयर कर उनकी इच्छा को पूरी कर दिया।

शिवपूजन मूल रुप से प्रतापगढ़ ​जिले के कोहडौर थाना क्षेत्र के बरौली के रहने वाले हैं। बेटा पवन प्रयागराज में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। हाल ही में आये यूपीएससी के परिणाम में पवन पाण्डेय का चयन होने से शिवपूजन तो खुश ही हैं, पूरा गांव और जिले के लोग पवन पाण्डेय को मिली सफलता से खुश हैं।