• Home
  • देश
  • पवार बंधुओं ने किया गौतम अडानी का अभिनंदन
पवार बंधुओं ने किया गौतम अडानी का अभिनंदन

पवार बंधुओं ने किया गौतम अडानी का अभिनंदन

मुंबई, 29 दिसंबर 2025। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने उद्योगपति गौतम अडानी का अभिनंदन किया। मौका था सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उद्घाटन का जब यह दृश्य देखने को मिला।

शरद पवार ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और उद्योग जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता रखता है। उन्होंने इस सेंटर को युवाओं के लिए अवसरों का केंद्र बताते हुए कहा कि यहां से निकलने वाला ज्ञान समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने में सहायक होगा।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि महाराष्ट्र को तकनीकी नवाचार का हब बनाने में ऐसे संस्थान अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि यह सेंटर राज्य के युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगा और रोजगार के नए रास्ते खोलेगा।

गौतम अडानी ने सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तकनीक का उद्देश्य केवल मुनाफा नहीं, बल्कि समाज की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सही उपयोग किसानों की आय बढ़ाने, स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में किया जा सकता है।

उद्घाटन समारोह में शिक्षा, उद्योग और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े कई विशेषज्ञ भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में यह बात कही कि यह सेंटर नवाचार, शोध और मानवीय जरूरतों के बीच सेतु का काम करेगा।

यह आयोजन इस बात का संकेत है कि जब नीति, पूंजी और मानवीय सोच एक साथ आती है, तब विकास केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं रहता, बल्कि समाज के हर वर्ग तक पहुंचता है।