प्रतापगढ़, 22 फरवरी 2025। पीबीपीजी कॉलेज सिटी में डीएलएड के नव प्रवेशित प्रशिक्षुओं का स्वागत (अंकुरण) एवं पूर्व प्रशिक्षुओं को समारोहपूर्वक विदाई दी गई। इसके साथ बुधवार से डीएलएड के नए सत्र की कक्षाओं का संचालन शुरू किया गया।
मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. अमित कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने नवप्रवेशित प्रशिक्षुओं से अनुशासन में रहकर शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर योग्य शिक्षक बनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य बच्चे होते हैं और उन बच्चों का भविष्य आप लोगों के हाथों में होगा। शिक्षक बनने के बाद बच्चों को संस्कार देना आवश्यक है। शिक्षक एवं बच्चों का संबंध काफी बेहतर होना चाहिए।
प्रो. ब्रह्मानंद प्रताप सिंह और कुलानुशासक डॉ. राजीव कुमार सिंह ने शिक्षक और प्रशिक्षण की महत्ता समझाते हुए अनुशासन का पाठ पढ़ाया। डीएलएड विभागाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने प्रशिक्षुओं को महाविद्यालय की रीति-नीति से अवगत कराया। छात्राध्यापिका शिखा ओझा ने महाविद्यालय के चयन में अपने मानदंडों और अनुभवों को साझा किया। सविता, रंजना सिंह आदि ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन क्षमा तिवारी ने किया। अंत में प्राध्यापक सुमित सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सहदेव सिंह, अवनीश कुमार सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, प्रिया सिंह आदि उपस्थित रहे।