योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को दुलारा

लखनऊ, 2 नवंबर 2024। भवानी और भोलू की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भवानी और भोलू को दुलार कर रहे हैं।

बता दें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा उनके नियमित कार्यों का अभिन्न हिस्सा है। शनिवार 2 नवंबर 2024 की सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में जाकर गोसेवा की और गोवंशों का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने सभी गोवंशों को गुड़ खिलाकर उनका स्नेहपूर्वक ख्याल रखा और गोशाला के कर्मचारियों को उचित देखभाल के निर्देश दिए।

कौन हैं भवानी और भोलू

भवनी और भोलू कौन हैं, लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए विशेष नस्ल के दो गोवंशों को नामकरण किया था। इन गोवंशों में एक बछिया जिसका नाम भवानी रखा गया और एक बछड़ा जिसे भोलू का नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री ने खुद इनका नामकरण किया और गोशाला में हर बार उनके हालचाल जानना उनका नियमित कार्य बन गया है।

मुख्यमंत्री योगी के अपनत्व से ये गोवंश भी उनके प्रति गहरा लगाव महसूस करते हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त समय बिताया, उन्हें दुलारते हुए उनसे बातें कीं और गुड़ व चारा खिलाया। मुख्यमंत्री के स्नेह के प्रति इन गोवंशों में भावुकता की झलक साफ देखी गई।

गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में सीएम योगी नियमित रूप से समय बिताते हैं, जिसमें वे न सिर्फ गोवंशों का ख्याल रखते हैं, बल्कि गोशाला के प्रबंधन और देखभाल में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। दक्षिण भारत की पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड, नादिपथि मिनिएचर नस्ल के गोवंशों की देखभाल के प्रति मुख्यमंत्री का ये स्नेह उनके गोसेवा प्रेम को दर्शाता है।