पियाजियो भारत में लांच करेगी वेस्पा इलेक्ट्रिक स्कूटर

By
On:
Follow Us

नई दिल्ली, 21 फरवरी 2025। पियाजियो भारतीय बाजार में जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने की तैयारी में है। नया इलेक्ट्रिक स्कूटर वेस्पा ब्रांड के तहत पेश किया जाएगा और वैश्विक स्तर पर बेचे जाने वाले वेस्पा एलेट्रिका से अलग होगा।

नए वेस्पा इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण भारत में ही किया जाएगा। लागत कम रखने के लिए कंपोनेंट को स्थानीय स्तर पर सोर्स किया जाएगा।

यह स्कूटर किफायती नहीं होगा और अन्य पेट्रोल-संचालित वेस्पा स्कूटर्स की तरह ही एक प्रीमियम स्कूटर के रूप में स्थापित किया जाएगा।

बातचीत में पियाजियो ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की पुष्टि की है। ग्राफी ने कहा कि कंपनी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने से पहले सब्सिडी खत्म होने का इंतजार कर रही है। नया वेस्पा इलेक्ट्रिक स्कूटर न केवल भारत में बेचा जाएगा बल्कि, निर्यात भी किया जा सकता है।

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में अधिक जानकारी इटली में होने वाले EICMA 2025 में सामने आएगी। वेस्पा इलेक्ट्रिक स्कूटर इसके ICE मॉडल जैसी विशेषताओं और 100 किलोमीटर के करीब की रेंज पेश करेगा।

इसमें वेस्पा एलेट्रिका की तरह 4-किलोवाट की मोटर मिल सकती है, जो 100 किलोमीटर की रेंज देता है। इसका निर्माण कंपनी के महाराष्ट्र में बारामती प्लांट में किया जाएगा।

यह स्कूटर वेस्पा एलेट्रिका जितना महंगा नहीं होगा, जिसकी यूनाइटेड किंगडम (UK) में कीमत 4.38 लाख से 6.65 लाख रुपये के बीच है। भारत में कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel