नई दिल्ली, 3 अप्रैल 2025। UPSC में सक्सेस के लिए प्लान-बी बेहद अहम है। बहुत सारे प्रतिभागी इस प्लान से परिचित नहीं होंगे। UPSC की इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) 2024 परीक्षा में ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल करने वाली अहाना सृष्टि की प्लान-बी को लेकर एक खास पोस्ट इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने लिंक्डइन पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने UPSC एस्पिरेंट्स के लिए ‘प्लान-बी’ की अहमियत को बताया।
क्या है अहाना की पोस्ट
अहाना ने अपनी पोस्ट में बताया कि एक बैकअप प्लान होने से उनकी UPSC जर्नी कम तनावपूर्ण रही। उन्होंने लिखा-AllIndiaRank 3 के साथ इंडियन इकोनॉमिक सर्विस 2024 पास करना मेरे लिए सपनों से परे था। मैंने यह एग्जाम सिर्फ यह समझने के लिए दिया था कि मैं अपने विषय को कितना जानती हूं। मैंने खुद से कहा था कि अगर मैं इसमें पास नहीं हुई, तो एक बार और कोशिश करूंगी और अगर फिर भी सफल नहीं हुई, तो पीएचडी करूंगी।
उन्होंने आगे लिखा कि प्लान-बी होने के कारण उन्होंने परीक्षा का ज्यादा दबाव महसूस नहीं किया। अहाना के अनुसार, यह निर्णय पूरी तरह व्यक्तिगत है और हर कैंडिडेट को अपनी स्थिति के अनुसार इसे अपनाना चाहिए।
अहाना ने अपने पोस्ट में अपनी पढ़ाई की रणनीति और परीक्षा की तैयारी से जुड़े सुझाव भी दिए। उन्होंने एक ब्लॉग लिंक शेयर किया, जिसमें उन्होंने विस्तार से अपनी तैयारी की रणनीति साझा की है।
अहाना की सलाह
- बैकअप प्लान जरूरी: UPSC जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी करते समय एक बैकअप प्लान रखना बहुत जरूरी है। इससे तनाव कम होता है और आप मानसिक रूप से मजबूत रहते हैं।
- मेहनत और ईमानदारी: उन्होंने उम्मीदवारों को ईमानदारी और लगन से मेहनत करने की सलाह दी।
- सकारात्मक सोच: उन्होंने लिखा, भगवान उनकी मदद करता है, जो खुद की मदद करते हैं।
अहाना सृष्टि की यह पोस्ट न केवल वायरल हो रही है बल्कि हजारों UPSC उम्मीदवारों को प्रेरणा भी दे रही है। अगर आप भी UPSC की तैयारी कर रहे हैं, तो अहाना की इस सलाह को अपनाकर अपनी जर्नी को कम तनावपूर्ण बना सकते हैं।