प्रतापगढ़, 17 सितंबर 2024 । यूपी के प्रतापगढ़ जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर पीएम आवास के 1452 लाभार्थियों के खाते में 40 हजार रुपये प्रथम किस्त डाली गई। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 08 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जिनको तीनों किस्त का भुगतान कर दिया गया है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 10 लाभार्थियों जिनके आवास पूर्ण हो गये है उनको चाभी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद रहे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को पक्का मकान मिल रहा है, जन-धन खाते के तहत लोगों के सीधे खाते में योजना का पैसा पहुॅच रहा है। उन्होने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास और सबका विश्वास के साथ जनपद का विकास हो रहा है। इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य विकास अधिकारी डा. दिव्या मिश्रा ने आये हुये अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।