• Home
  • खेल
  • नीरज चोपड़ा के ग्रैंड रिसेप्शन में पहुंचे पीएम मोदी, दी शुभकामनाएं
नीरज चोपड़ा के ग्रैंड रिसेप्शन में पहुंचे पीएम मोदी, दी शुभकामनाएं

नीरज चोपड़ा के ग्रैंड रिसेप्शन में पहुंचे पीएम मोदी, दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली, 27 दिसंबर 2025। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और देश के गौरव नीरज चोपड़ा ने शादी के करीब 11 महीने बाद राजधानी दिल्ली में भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री करीब 10 मिनट तक कार्यक्रम में मौजूद रहे, जिससे इस आयोजन की गरिमा और बढ़ गई।

गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने 25 जनवरी 2025 को बेहद सादगी के साथ हिमाचल प्रदेश में हरियाणा के लारसौली निवासी हिमानी मोर से विवाह किया था। उनकी शादी निजी रखी गई थी, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। शादी की जानकारी खुद नीरज ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी, जिसके बाद देशभर से उन्हें बधाइयां मिली थीं।

शादी के बाद नीरज अपने खेल और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में व्यस्त रहे, जिस कारण सार्वजनिक समारोह का आयोजन नहीं हो सका। अब वर्ष के अंत में उन्होंने परिवार और शुभचिंतकों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया। इससे पहले गुरुवार को हरियाणा के करनाल में रिसेप्शन हुआ था, जहां खेल जगत, राजनीति और समाज की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।

शनिवार को दिल्ली में आयोजित रिसेप्शन खासा चर्चा में रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर से मुलाकात कर उन्हें वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नीरज के खेल योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने देश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने हैं।

रिसेप्शन समारोह में केंद्रीय मंत्री, सांसद, वरिष्ठ अधिकारी, खेल जगत की हस्तियां और कई उद्योगपति भी शामिल हुए। समारोह को भव्य लेकिन सादगीपूर्ण अंदाज में सजाया गया था। हिमानी मोर पारंपरिक परिधान में नजर आईं, जबकि नीरज चोपड़ा ने भी क्लासिक लुक अपनाया।

कार्यक्रम में मौजूद मेहमानों ने नीरज की विनम्रता और सादगी की जमकर तारीफ की। आयोजन के दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी गई, लेकिन सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

देश के सबसे सफल एथलीटों में शुमार नीरज चोपड़ा के इस रिसेप्शन ने न सिर्फ खेल प्रेमियों, बल्कि आम लोगों के बीच भी खास उत्साह पैदा किया है।