वॉशिंगटन, 14 फरवरी 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया और कहा, भारत के लोग आज भी आपकी 2020 की यात्रा को याद करते हैं। 140 करोड़ भारतीय आपको फिर से देखने के लिए उत्सुक हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच वाशिंगटन डीसी में सकारात्मक चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।
राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, वे मुझसे कहीं अधिक कठिन और बेहतर वार्ताकार हैं। यहां कोई मुकाबला भी नहीं है।
संयुक्त बयान के मुताबिक, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ और व्यापार से जुड़ी चिंताओं पर विस्तृत चर्चा की। दोनों नेताओं ने आपसी सहमति से लाभकारी व्यापार समझौते पर काम करने का निर्देश दिया, जिसे इस साल के अंत तक अंतिम रूप देने की योजना है।
पीएम मोदी की यह यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों को नए आयाम देने के लिए अहम मानी जा रही है, जिसमें व्यापार, निवेश और रणनीतिक साझेदारी पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।