नई दिल्ली, 11 दिसंबर 2026। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 जनवरी 2026 की शाम विश्वप्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने देवाधिदेव भगवान भोलेनाथ को नमन किया। विश्वप्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर गुजरात के प्रभास पाटन में स्थित है। सोमनाथ मंदिर में 8 से 11 जनवरी तक तीन दिवसीय ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ मनाया जा रहा है।
इसलिए मनाया जा रहा स्वाभिमान पर्व
1026 ईस्वी में महमूद गजनवी ने विश्वप्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर पर प्रथम आक्रमण किया था। इस आक्रमण की ठीक 1000वीं वर्षगांठ की स्मृति में सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मनाया जा रहा है। दूसरी वजह यह है कि यह 1951 में सरदार वल्लभभाई पटेल के नेतृत्व में मंदिर के पुनर्निर्माण और राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा उद्घाटन के 75 वर्ष पूर्ण होने का भी गौरवपूर्ण अवसर है। इस ऐतिहासिक पर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से भाग लिया।
पीएम मोदी ने की विशेष पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी 10 जनवरी की शाम सोमनाथ पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत हुआ। स्वागत से पहले रोड शो में स्थानीय लोगों का उन्होंने अभिवादन किया। स्थानीय लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाकर उनका जोशीला अभिनंदन किया। सोमनाथ पहुंचने पर प्रधानमंत्री सबसे पहले मंदिर ट्रस्ट की बैठक में शामिल हुए। बैइक की अध्यक्षता करते हुए पीएम मोदी ने मंदिर परिसर के बुनियादी ढांचे के उन्नयन और तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं पर चर्चा की।
शाम को उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की और महादेव का आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान खुद को धन्य महसूस करने की बात कही। उन्होंने सोमनाथ को भारत की सभ्यतागत साहस का गौरवपूर्ण प्रतीक बताया।
















