नागपुर, 30 मार्च 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला संघ मुख्यालय दौरा था।
पीएम मोदी ने संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज भी उपस्थित रहे।