Join US

प्रतापगढ़ में पुलिस ने पकड़ा बकरी चोर गैंग, सरगना गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 5 फरवरी 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने बकरी चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस टीम ने बकरी चोर गैंग के सरगना अंसार उर्फ चितऊ को गिरफ्तार कर लिया है। अंसार सांगीपुर थाना क्षेत्र के भैंसना गांव का रहने वाला है। उसके द्वारा बताये गये ठिकाने से पुलिस ने चोरी की 41 बकरियां भी बरामद किया है।

इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मीडिया को दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 4 फरवरी 2025 को थाना सांगीपुर पुलिस और स्पेशल टीम देउम चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुरैशी का पुरवा, थाना उदयपुर में कुछ चोर चोरी की गई बकरियों को छिपाकर रखे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सतर्क हो गई और बिना देर किए बताए गए स्थान पर पहुंची। जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि कुछ लोग मौके से भागने लगे।

पुलिस टीम ने उस स्थान को चारों ओर से घेर लिया। कुछ पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर ही बकरियां संभालने के लिए छोड़कर बाकी टीम ने भाग रहे बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंसार उर्फ चितऊ निवासी भैंसना, थाना सांगीपुर के रूप में हुई। उसके पास से एक अवैध देसी तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस और 2000 रुपये बरामद हुए।

गिरफ्तार आरोपी अंसार उर्फ चितऊ का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया, जिसमें पता चला कि उसके खिलाफ पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं। वह विभिन्न थानों में कई गंभीर अपराधों में वांछित था। वहीं, फरार आरोपियों की पहचान वावी उर्फ साकिर और मोनू कुरैशी के रूप में हुई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel