Join US

प्रतापगढ़ में शिक्षकों को दक्ष बनाने अनुशासन और नेतृत्व विकास की दी गई ट्रेनिंग

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 6 फरवरी 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में शिक्षकों को दक्ष बनाने ट्रेनिंग प्रदान की गयी। ट्रेनिंग तीन बिंदुओं पर केन्द्रित रही। पहला नेतृत्व क्षमता का विकास, दूसरा अनुशासन और तीसरा बिन्दु आत्मविश्वास बढ़ाने पर जोर का रहा।

यह आयोजन स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत पावर एंजेल सशक्तीकरण और नेतृत्व क्षमता विकास के अंतर्गत किया गया। विकास खंड गौरा के संडिला गांव स्थित मॉडल स्कूल में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला हुई। कार्यशाला में जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार दुबे, एआरपी डा. ललित कुमार मिश्रा, इंजीनियर अनामिका पांडेय और डायट प्रवक्ता शुचिता तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कायर्शाला के दौरान शिक्षकों का दीक्षा प्रोफाइल अपडेट किया गया और सेल्फ स्टीम की आॅनलाइन ट्रेनिंग भी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के संदभर्दाता, संविलियन विद्यालय डोमीपुर भुवालपुर की शिक्षिका इंजीनियर अनामिका पांडेय और डायट प्रवक्ता शुचिता तिवारी ने शिक्षकों को महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया।

कार्यक्रम के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार दुबे ने कहा, शिक्षकों ने जिस मनोयोग और प्रतिबद्धता के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया, वह प्रशंसनीय है। आप सभी देश के भविष्य निर्माता हैं और आपके प्रयासों से ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।

अंत में प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और इंजीनियर अनामिका पांडेय और डायट प्रवक्ता शुचिता तिवारी को श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया गया।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel