Join US

प्राची देसाई ने ऑस्ट्रेलिया में जमकर किया एन्जॉय, तस्वीरें हुईं ट्रेंड

By
Published On:
Follow Us

मुंबई, 31 मार्च 2025। रूपहले पर्दे की चमक और दिलों की धड़कन प्राची देसाई इन दिनों अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा की खूबसूरत झलकियों से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सिडनी की सड़कों से लेकर ग्रेट बैरियर रीफ की नीली गहराइयों तक, हर तस्वीर उनकी खुशी और रोमांच का बखूबी बयान कर रही है।

इस यात्रा में प्राची ने प्रकृति की गोद में सुकून भरे लम्हे बिताए, नई जगहों को निहारा और अपने चाहने वालों के साथ इन अनमोल पलों को साझा किया। कभी सूरज की सुनहरी रोशनी में नहाए समुद्र तट पर मुस्कुराती तस्वीरें, तो कभी ऑस्ट्रेलियाई वाइल्डलाइफ संग बेफिक्र अंदाज-हर झलक में एक नई ऊर्जा दिखाई देती है।

प्राची की इन तस्वीरों ने न केवल उनके फैंस का दिल जीता बल्कि सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया। उनकी पोस्ट्स पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स की बौछार हो रही है। ऐसा लगता है कि यह टूर न सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके प्रशंसकों के लिए भी यादगार बन गया है।

सितारों से सजी मुंबई की गलियों से निकलकर, दूर सात समंदर पार अभिनेत्री प्राची देसाई ने अपनी जिंदगी के पलों में एक और सुनहरा सफा जोड़ लिया है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel