Join US

कुंडा के राम जानकी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मानित हुए संभ्रांत

By
Published On:
Follow Us

कुंडा (प्रतापगढ़), 6 अप्रैल 2025। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा तहसील अंतर्गत चिराई लालमन रामनगर गांव में पवित्र रामनवमी के अवसर पर राम जानकी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए और उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मंदिर के मुख्य यजमान पं. कमलेश कुमार पांडेय ने इस अवसर पर पं. विजयानंद महराज, ब्रज किशोरानंद, आचार्य बाल मुकुंद, पं. राम बरन मिश्र, पं. राम किंकर मिश्र, पं. रमेश चंद्र पांडेय, पं. दिलीप पांडेय, उमेश, विनोद, मनोज, मयंक पांडेय और पीआरडी प्रवीण मिश्र को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। यह आयोजन श्रद्धालुओं के बीच भक्ति और एकता का प्रतीक बना।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel