प्रतापगढ़, 19 अप्रैल 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में डीएफओ यानि प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डीएम शिव सहाय अवस्थी को कुछ नहीं समझ रहे हैं। डीएम द्वारा आरा मिलों की जानकारी मांगी जा रही पर डीएफओ उसे नहीं दे रहे हैं।
गुरूवार 17 अप्रैल की देर सायांकल डीएम ने कैम्प कार्यालय के सभागार में बैठक बुलाई। डीएफओ इस बैठक में आये ही नहीं। उन्होंने बैठक में अपने अधीनस्थ कर्मचारी को भेज दिया। डीएम ने बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी के उपस्थित न रहने पर कड़ी नाराजगी जताई।
इतना ही नहीं डीएम ने डीएफओ के अधीनस्थ से जनपद में संचालित आरा मशीनों के नाम व पता सहित सूची की जानकारी मांगी तो वह इसे लेकर आया ही नहीं था। इस पर फिर डीएम नाराज हुए और इस सूची को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
डीएम ने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सूची प्राप्त होने पर उपजिलाधिकारी से सत्यापन कराया जाये, सत्यापन में अनियमितता पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. दिव्या मिश्रा, अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार तिवारी, समस्त उपजिलाधिकारी सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।