Join US

निर्माण कार्यों की गुणवत्तापूर्ण से खिलवाड़ नहीं होंने देंगे प्रतापगढ़ के नये डीएम

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 19 जनवरी 2025। प्रतापगढ़ के नये डीएम शिव सहाय अवस्थी ने 18 जनवरी को कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालते ही जिलाधिकारी श्री सहाय ने साफ कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से वह खिलवाड़ नहीं होंने देंगे।

उन्होंने बताया कि वह मूलरूप में सीतापुर रहने वाले है, वह वर्ष 2011 में आईएएस बने। उन्होने बताया कि प्रथम पोस्टिंग बाराबंकी जनपद में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट के पद पर कार्य किये, उसके उपरान्त बरेली में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्य किया।

इसके बाद जिलाधिकारी रामपुर में 1 वर्ष का कायर्काल रहा तथा जनपद झांसी में जिलाधिकारी के पद पर कार्य करने का मौका मिला। इसके उपरान्त लखनऊ में चीनी और गन्ना विकास विभाग में विशेष सचिव के रूप में 03 वर्ष का कायर्काल रहा। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्य किया।

उन्होने कहा कि शासन की योजनाओं के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम की मानीटरिंग की जायेगी और कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाये। महाकुम्भ-2025 में श्रद्धालुओं के आवागमन में जो भी असुविधा होगी उसे प्राथमिकता पर कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त भी यदि जनपद में कोई समस्या संज्ञान में आती है तो उसका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. दिव्या मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनामिका सिंह, उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel