प्रतापगढ़, 3 दिसंबर 2024। प्रतापगढ़ नगर पालिका उपचुनाव का रण रोमांचक हो गया है। मंगलवार को भाजपा की प्रेमलता सिंह, समाजवादी पार्टी के राजकुमार सिंह उर्फ राय साहब, और निर्दलीय उम्मीदवार संतोष मिश्र ने नामांकन दाखिल किया। तीनों उम्मीदवारों के मैदान में होने से मुकाबला बेहद दिलचस्प बन गया है।
संतोष मिश्र के बगावत की चर्चा
- निर्दलीय उम्मीदवार संतोष मिश्र भाजपा के मौजूदा सदस्य हैं।
- उन्होंने पार्टी से बगावत करते हुए चुनाव में उतरने की तैयारी की है।
- व्यवसायी और यश गैस सर्विस के मालिक संतोष मिश्र की उम्मीदवारी को लेकर चर्चा है कि वे नामांकन वापसी की अंतिम तिथि तक बने रहेंगे या नहीं।
- राज्य और केंद्र में भाजपा सरकार होने के बावजूद उनकी बगावत ने भाजपा के लिए चुनौती खड़ी कर दी है।
भाजपा ने सहानुभूति के साथ खेला दांव
- भाजपा उम्मीदवार प्रेमलता सिंह को दिवंगत पति और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह की सहानुभूति का सहारा है।
- हरि प्रताप सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी।
- प्रेमलता सिंह खुद भी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रह चुकी हैं और भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाकर श्रद्धांजलि के साथ-साथ सहानुभूति का लाभ लेने की कोशिश की है।
- नामांकन के दौरान उनके साथ राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह), पूर्व सांसद संगमलाल गुप्ता और भाजपा के अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे।
सपा ने भी दिखाया दम
- सपा उम्मीदवार राजकुमार सिंह उर्फ राय साहब, सदर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हैं और उनकी उम्मीदवारी को सपा ने पूरी ताकत से मजबूत बनाया है।
- नामांकन के दौरान उनके साथ सपा विधायकों आरके वर्मा (रानीगंज) और रामसिंह पटेल (पट्टी) ने मौजूद रहकर उनके पक्ष को मजबूत किया।
चुनाव कार्यक्रम
- चुनाव मतदान: 17 दिसंबर 2024
- मतगणना: 19 दिसंबर 2024
प्रतापगढ़ नगर पालिका उपचुनाव में भाजपा, सपा, और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच यह मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर है। सभी दल अपनी ताकत झोंक रहे हैं, लेकिन अंतिम नतीजा 19 दिसंबर को ही साफ होगा।