प्रतापगढ़, 11 दिसंबर 2024। यूपी के प्रतापगढ़ में नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर हो रहे उपचुनाव को निष्पक्ष कराने प्रशासन ने 3 जोन और 6 सेक्टर में क्षेत्र को विभाजित किया है। प्रत्येक जोन में एक जोनल और प्रत्येक सेक्टर में एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात होंगे।
एक जोन के अंतर्गत दो सेक्टर आएंगे। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन को लेकर मुुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी कार्मिक डा. दिव्या मिश्रा ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता, संदिग्धता, संलिप्तता की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होंगे।
निर्वाचन के लिए 3 जोन एवं 6 सेक्टर निर्धारित है, 110 मतदेय स्थल पर निर्वाचन होना है। इस प्रशिक्षण को आप पूरे मनोयोग से प्राप्त करें, निर्वाचन संबंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया जान ले एवं अपनी शंकाओं का समाधान मास्टर ट्रेनर से जरूर प्राप्त कर ले और उनसे उनका मोबाइल नंबर प्राप्त कर ले।
उन्होने निर्देशित किया कि जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहकर नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें। मोबाइल फोन मतदेय स्थल पर पूर्णतया प्रतिबंधित है।
सुपर मास्टर ट्रेनर डॉ मोहम्मद अनीस एवं धर्मेंद्र कुमार ओझा ने निर्वाचन संबंधित महत्वपूर्ण सावधानियां के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि हर दो-दो घंटे पर पोलिंग परसेंटेज उपलब्ध कराएंगे एवं बूथ पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपना संपूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर रणवीर सिंह, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
नगर पालिका परिषद के रिक्त अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के मतदान 17 दिसम्बर 2024 को होंगे और मतगणना 19 दिसंबर को कराई जाएगी।