प्रतापगढ़, 28 अप्रैल 2025। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में गैंगस्टर एक्ट के तहत 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी बृजेश कुमार को यूपी एसटीएफ ने फतेहपुर जिले के मुराइन टोला से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 27 अप्रैल की शाम 5:35 बजे की गई, जब एसटीएफ की टीम ने बृजेश को उसके घर के पास धर दबोचा। बृजेश पर वाहन चोरी, लूट और डकैती जैसे संगीन अपराधों में संलिप्तता के आरोप हैं।
प्रतापगढ़ के थाना फतनपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत मामले में वांछित बृजेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को कई दिनों से सूचनाएं मिल रही थीं। सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए गठित एसटीएफ की विभिन्न टीमों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
प्रयागराज यूनिट को मुराइन टोला में बृजेश के छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिली। इसके बाद उप निरीक्षक विनय तिवारी, मुख्य आरक्षी अभिषेक मिश्रा, विकास तिवारी, पंकज तिवारी और आरक्षी चालक रविकांत सिंह की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फतेहपुर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया।
पूछताछ में बृजेश ने खुलासा किया कि वह नदीम, गुफरान, शकील और महमूद के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह चलाता था, जो वाहन चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था। उसने दिसंबर 2023 में लखनऊ के मोहनलालगंज में एक ट्रक लूटने की घटना को स्वीकार किया।
इस दौरान उसने ट्रक चालक को हथियार दिखाकर बोलेरो गाड़ी में बैठाया, नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया और 25,000 रुपये नकद व सीमेंट की चादरें लूट लीं। इसके अलावा, मार्च 2024 में उसने एक अन्य ट्रक चोरी की थी।
बृजेश पर भदोही जिले के औराई थाने में 2023 में ट्रक लूट का भी आरोप है। लूटी गई ट्रक को उसने बाद में खरीदा था, जिसे भदोही पुलिस ने बरामद किया। उस पर अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के भी आरोप हैं। जेल से छूटने के बाद वह मुराइन टोला में छिपकर रह रहा था।
गिरफ्तारी के बाद बृजेश को थाना फतनपुर, प्रतापगढ़ में पंजीकृत मुकदमा संख्या 72/2025, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत दाखिल किया गया। बृजेश कुमार, पुत्र रमेश चंद्र, निवासी मराइन टोला, थाना कोतवाली सदर, फतेहपुर का आपराधिक इतिहास रहा है, और उसकी गिरफ्तारी को एसटीएफ की बड़ी सफलता माना जा रहा है।