Join US

हिमांशु सिंह की कामयाबी से रोशन हुआ प्रतापगढ़, सीबीआई इंस्पेक्टर पद पर हुआ चयन

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 28 मार्च 2025। संघर्ष, समर्पण और सफलता की एक नई गाथा लिखते हुए प्रतापगढ़ के होनहार सपूत हिमांशु सिंह ने जिले का नाम रोशन किया है। बढ़नी गांव के पूर्व प्रधान उदय सिंह और प्रमिला सिंह के सुपुत्र हिमांशु ने कठिन परिश्रम और ईमानदारी के बल पर सीबीआई इंस्पेक्टर पद प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

हिमांशु के चयन पर राजा दिनेश सिंह कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज बढ़नी के अध्यक्ष धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, मैं 1996 से इस बालक को देख रहा हूं। यह बचपन से ही अन्य बच्चों से अलग, सरलता और नम्रता की प्रतिमूर्ति था। अपने बड़ों का सम्मान और अनुशासन का पालन इसका स्वभाव था, और आज उसी का प्रतिफल इसे मिला है।

इस उपलब्धि पर क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों, राजेंद्र सिंह (संरक्षक, जय मां दुर्गे समिति), निर्मला पांडे (प्रधानाचार्य), पूर्व कानूनगो दिनेश सिंह, मनोराम मिश्रा, प्रेम शंकर पांडे, कैलाश शुक्ला, घनश्याम तिवारी, संजय शुक्ला सहित कई गणमान्य नागरिकों ने हिमांशु और उनके माता-पिता को शुभकामनाएं दीं।

हिमांशु की सफलता ने यह साबित कर दिया कि संघर्ष और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनके इस मुकाम तक पहुंचने की यात्रा उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। हिमांशु की सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे प्रतापगढ़ के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel