Skip to content

प्रतापगढ़ी आंवले की होगी ब्रांडिंग, गोड़े में तैयार हो रहा आंवला पैक हाउस

प्रतापगढ़ के आंवले की होगी ब्रांडिंग, गोड़े में तैयार हो रहा आंवला पैक हाउस

प्रतापगढ़, 26 नवंबर 2024। यूपी के प्रतापगढ़ जिले के मुख्य फसल उत्पाद आंवले की राज्य सरकार ब्रांडिंग करने की तैयारी में है। इससे आंवला किसानों को अच्छा लाभ मिल सकेगा। 25 नवंबर 2024 को हुई उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने गोड़े में स्थापित आंवला एक्सपोर्ट डेवलपमेन्ट फाउण्डेशन/एसपीबी के सम्बन्ध में चर्चा की। इस संबंध में उद्यमियों/व्यापारियों से सुझाव प्राप्त किये गये। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के विकास खंड सदर अंतर्गत ग्राम गोड़े में एक आंवला पैक हाउस का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है, जो जल्द ही संचालित होगा।

पैक हाउस में किसानों को बड़े पैमाने पर अपने आंवला की ग्रेडिंग करने, उसके विभिन्न प्रकार के उत्पादों में सहायता उपलब्ध कराने, यांत्रिकी सुविधा उपलब्ध कराने, तकनीकी सहायता देने, एक्सपोर्ट/इंपोर्ट के संबंध में उनका मार्गदर्शन करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का संचालन पैक हाउस से किया जाएगा।

संस्था/एसपीवी के संचालन से आंवला प्रसंस्करण के क्षेत्र में जिले में व्यापक सकारात्मक परिवर्तन होगा जिससे आंवला किसानों एवं उद्यमियों के आय में वृद्धि होगी। किसानों के प्रोडेक्ट को उच्च स्तर पर पहुॅचाया जायेगा जिससे उन्हें उच्चतम मूल्य प्राप्त हो सकेगा।

बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि संस्था/एसपीवी के संचालन में जन सहभागिता को बढ़ावा देने के लिये कार्यकारिणी समिति में पर्याप्त संख्या में गैर सरकारी सदस्यों को शामिल करने का प्राविधान किया गया है। यह गैर सरकारी सदस्य आंवला प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़े किसान/उद्यमी/एफपीओ के लोग होगें।

उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आजीवन, सदस्य साधारण सदस्य व इंडस्ट्री के लोगों तथा एफपीओ, स्वयं सहायता समूह तथा आंवला किसानों को जोड़ने के संबंध में अभियान चलाकर आंवला पैक हाउस के उद्देश्यों को सफल बनाने की लोगों से अपील की। बैठक में एसपीवी के बाईलाज आदि पर भी चर्चा की गयी।

बैठक में उद्यमी मो. अनाम ने कहा कि ओडीओपी को बढ़ावा देने के लिये सभी आपस में मिलकर प्रयास करें जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि रूपये 10,000 का शुल्क जमा करके कोई भी व्यक्ति फाउंडेशन का आजीवन सदस्य व रूप्ये 1000 जमा कर साधारण सदस्य बन सकता है।

अन्य उद्यमियों/व्यापारियों/किसानों ने भी अपने-अपने सुझाव दिये। बैठक में उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी, एलडीएम गोपाल शेखर झा, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, अधिवक्ता विवेक उपाध्याय सहित उद्यमियों में रोशन लाल ऊमरवैश्य, रमेश बहादुर सिंह, राजकुमार सिंह, नीरज मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।