Join US

हुमा कुरैशी के साथ फिल्म बयान में अभिनय करेंगी प्रीति शुक्ला

By
On:
Follow Us

मुंबई, 2 मार्च 2025। प्रीति शुक्ला, जो जानी मानी अभिनेत्री हैं, वे बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ फिल्म बयान में अभिनय करेंगी। इसके लिए उन्होंने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

अभिनेत्री प्रीति शुक्ला ने अपने अभिनय करियर में कई दमदार भूमिकायें निभाई हैं। उन्होंने शो मैडम सर, बेगूसराय, वेब सीरीज़ माधुरी टॉकीज में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। इसके अलावा, उनकी तेलुगु फिल्म बिग ब्रदर और हिंदी फिल्म एक अंक को भी खूब सराहना मिली।

सिर्फ अभिनय ही नहीं, बल्कि प्रीति फैशन इंडस्ट्री में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवा चुकी हैं। वह कई नामी ब्रांड्स से जुड़ी रही हैं और पॉल एडम्स और लोटस हर्बल जैसे बड़े ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं।

प्रीति शुक्ला जल्द ही हुमा कुरैशी के साथ फिल्म बयान में नज़र आएंगी। इस फिल्म में उनकी भूमिका काफी दमदार और चुनौतीपूर्ण होगी।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel