Join US

बोर्रा गांव में गर्भवती महिलाओं और नन्हे कदमों को मिला सुरक्षा कवच

By
Published On:
Follow Us

गौरा (प्रतापगढ़), 26 मार्च 2025। सुबह की पहली किरण के साथ ही बोर्रा गांव में उम्मीदों की एक नई रोशनी फैली। सीएचसी गौरा के अंतर्गत आयोजित नियमित टीकाकरण कैंप में नन्हे बच्चों की किलकारियां गूंजी और मातृत्व की ममता को सुरक्षा का आशीर्वाद मिला।

ग्राम प्रधान मदन यादव ने दीप प्रज्वलित कर इस जनकल्याणकारी अभियान की शुरुआत की। उन्होंने ग्रामवासियों को प्रेरित करते हुए कहा, सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेकर हम अपने बच्चों का स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।

कैंप में 5 गर्भवती महिलाओं और 20 से अधिक बच्चों को आवश्यक टीके लगाए गए, जिससे वे विभिन्न संक्रामक रोगों से सुरक्षित रह सकें। एएनएम रीता देवी, आशा कार्यकर्ता सुमन श्रीवास्तव, आंगनबाड़ी शशि सिंह, नीरा श्रीवास्तव और सहायिका सीता देवी के अथक परिश्रम से यह आयोजन सफल रहा।

गांव की गलियों में अब नन्हे कदम और भी अधिक मजबूती से बढ़ सकेंगे, क्योंकि उनके स्वास्थ्य का सुरक्षा कवच तैयार हो चुका है। बोर्रा गांव आज सिर्फ एक स्वास्थ्य अभियान का नहीं, बल्कि एक उज्जवल भविष्य की नींव रखने का साक्षी बना।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel