प्रतापगढ़, 2 दिसंबर 2024। यूपी के प्रतापगढ़ में नगर पालिक निगम के अध्यक्ष पद पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने प्रेमलता सिंह को उम्मीदवार बनाया है। यह सीट प्रेमलता सिंह के पति हरिप्रताप सिंह जो नगर पालिका के अध्यक्ष रहे, के असामयिक निधन से रिक्त हुई थी। प्रेमलता सिंह भी नगर पालिका प्रतापगढ़ की अध्यक्ष रह चुकी हैं।
बीजेपी ने एक बार फिर प्रेमलता को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाकर हरिप्रताप सिंह के असामयिक निधन से उपजी सहानुभूति का लाभ लेने की कोशिश की है। बता दें वर्ष 1993 से लगातार नगर पालिका प्रतापगढ़ के अध्यक्ष पद पर हरिप्रताप सिंह और उनकी पत्नी प्रेमलता का ही कब्जा रहा है। 3 दिसंबर 2024 की दोपहर में प्रेमलता अपना नामांकन दाखिल करेंगी। प्रेमलता को उम्मीदवार बनाये जाने पर हरिप्रताप सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर है।