प्रतापगढ़, 26 फरवरी 2025। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जेठवारा थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव में साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज के 12वीं के छात्र शिवम सिंह की आत्महत्या मामले में पुलिस ने प्रिंसिपल कृष्णमूर्ति त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार किये जाने की पुष्टि किया है।
बता दें जेठवारा थाना क्षेत्र के की इस घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। माता-पिता की आंखों में आंसू, दोस्तों की खामोश निगाहें और स्कूल परिसर में पसरा सन्नाटा इस दर्दनाक हादसे की गंभीरता को बयां कर रहा है।
बता दें नौबस्ता गांव निवासी राजेन्द्र सिंह का पुत्र शिवम सिंह धनसारी गांव स्थित साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज में 12 वीं का छात्र था। 23 फरवरी की दोपहर में वह स्कूल में प्रवेश पत्र लेने के लिए गया था। स्कूल में उसे प्रवेश पत्र दिये जाने से इनकार कर दिया गया।
प्रवेश पत्र न दिये जाने की वजह फीस का न जमा होना बताया जा रहा है। प्रवेश पत्र न मिल पाने से छात्र शिवम सिंह बेहद निराश और परेशान हो गया। कहीं से किसी प्रकार की सहायता न मिलने से उसने रात में घर के बगल स्थित आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।
इस मामले में पुलिस ने शिवम के परिवार वालों की तहरीर पर विद्यालय के प्रिंसिंपल और प्रबंधक के विरुद्ध केस दर्ज किया था। प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रबंधक फरार है। प्रबंधक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने चार अलग-अलग टीमों का गठन किया है।