Join US

फीस के कारण नहीं रोका गया किसी का प्रवेश पत्र, पिंसिपल ने आरोपों को बताया निराधार

By
On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 24 फरवरी 2025। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जेठवारा थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव में साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज के 12वीं के छात्र शिवम सिंह की आत्महत्या की घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। माता-पिता की आंखों में आंसू, दोस्तों की खामोश निगाहें और स्कूल परिसर में पसरा सन्नाटा इस ददर्नाक हादसे की गंभीरता को बयां कर रहा है।

इस दुखद घटना के बीच स्कूल के प्रिंसिपल कृष्णमूर्ति त्रिपाठी ने सामने आकर सफाई दी है। उन्होंने भावुक स्वर में कहा कि शिवम सिंह की आत्महत्या बेहद दुखद और हृदयविदारक है, लेकिन इस मामले में स्कूल पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज में किसी भी छात्र का प्रवेश पत्र फीस के कारण नहीं रोका गया था।

पूरे स्कूल परिवार पर इस घटना का गहरा असर पड़ा है। छात्र, शिक्षक और कमर्चारी सभी स्तब्ध हैं। प्रिंसिपल श्री त्रिपाठी ने कहा, हम भी इस दुख में शामिल हैं। शिवम के जाने से हमारे स्कूल का हर सदस्य व्यथित है। जिला विद्यालय निरीक्षक और पुलिस प्रशासन घटना की अलग-अलग जांच कर रहे हैं, और हमें पूरा विश्वास है कि सच जल्द सामने आएगा।

उन्होंने विद्यालय की छवि को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा, हमारी संस्था पिछले एक दशक से छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयासरत रही है। आज तक किसी भी अभिभावक या छात्र ने इस तरह की कोई शिकायत नहीं की। हमारा स्कूल हमेशा विद्यार्थियों के कल्याण को प्राथमिकता देता आया है।

शिवम की आत्महत्या से उपजे सवालों के जवाब जल्द सामने आएंगे, लेकिन फिलहाल यह घटना पूरे जिले को स्तब्ध कर गई है। सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो इस दुखद हादसे की सच्चाई को उजागर करेगी।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel