Skip to content

सालेम इंग्लिश स्कूल में हिंदी दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित

सालेम इंग्लिश स्कूल में हिंदी दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित

रायपुर, 15 सितंबर 2024। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सालेम इंग्लिश स्कूल की हिंदी-संस्कृत साहित्य परिषद द्वारा शाला के सभागार में कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।

परिषद की अध्यक्ष उर्मिला देवी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत परिषद की छात्राओं सुनिधि और स्तुति द्वारा शिक्षक पी. सालोमन के मार्गदर्शन में प्रस्तुत की गई ईश वंदना ‘सबके मलिक तुम हो’ से हुई। इसके बाद छात्राओं ने पुत्र प्रेम और गौरी कहानी का सुंदर वाचन किया।

प्राचार्या रूपिका लॉरेंस ने हिंदी नाटक मंचन, कहानी वाचन, कविता वाचन आदि में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्राचार्य अखिलेश नंद ने सभी विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की बधाई दी।

उर्मिला देवी ने अपने संबोधन में विदेशों में हिंदी की महत्ता और स्वीकार्यता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि फिजी की राजभाषा भी हिंदी है। साथ ही, उन्होंने यह जानकारी भी साझा की कि संयुक्त राष्ट्र संघ के समाचार प्रभाग द्वारा हिंदी भाषा में भी समाचार नियमित रूप से प्रसारित होते हैं।

इस मौके पर 11वीं कक्षा की छात्रा उम्मै ने हिंदी के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। नन्हीं इशिका लाहोटी और अथर्व ने ‘मस्तक नहीं झुकाएंगे’ कविता का सुंदर पाठ किया। विद्यार्थी कार्यकारिणी की अध्यक्ष तान्या सुरोशे, अविनाश, विभा और अन्य पदाधिकारियों ने अपने बिल्ले प्राप्त कर हिंदी की अधिकाधिक सेवा का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष शिक्षिका के. सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन उम्मै, वंशिका और एंजेल ने किया।