छत्तीसगढ़ के बजट में 2 करोड़ रुपये का किया गया प्रावधान
रायपुर, 3 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में श्रीमंत शंकर देव अनुसंधान पीठ की स्थापना होगी। 3 मार्च को विधानसभा में पेश किये गये वर्ष 2025-26 के बजट में इसके लिए 2 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका ने इसके लिए विशेष पहल की थी। इस पीठ के स्थापित हो जाने से अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में शोध एवं अध्ययन को बढ़ावा मिलेगा। राज्यपाल ने कहा कि शोध एवं अध्ययन समाज के बौद्धिक विकास की नींव होते हैं।
अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में ज्ञान-विज्ञान को बढ़ावा देने और स्थानीय ज्ञान परंपराओं के दस्तावेजीकरण के लिए श्रीमंत शंकर देव अनुसंधान पीठ की स्थापना एक महत्वपूर्ण पहल है। इसके माध्यम से अनुसंधान कार्यों को गति मिलेगी और नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत को समझने का अवसर मिलेगा।