प्रतापगढ़ में जनप्रतिनिधियों की वोट बैंक राजनीति पर उठे सवाल

By
On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 20 फरवरी 2025। नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह, प्रतापगढ़ में जनप्रतिनिधियों के आगमन को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता राजीव नयन मिश्र एडवोकेट (वार्ड नं. 01, पूरे तोरई) ने सवाल किया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि विकास कार्यों के लिए नहीं, बल्कि वोट बैंक की राजनीति करने के लिए आते हैं। जनता द्वारा दिए गए विकास प्रस्तावों को टाल-मटोल करना उनकी आदत बन गई है।

राजीव नयन मिश्र ने कहा कि जब सांसद प्रतापगढ़ के दौरे पर आए, तो जनता ने विकास कार्यों पर चर्चा की, लेकिन जवाब मिला कि विधानसभा क्षेत्र की जनता ने कम वोट दिया, इसलिए विकास नहीं होगा। उन्होंने सवाल उठाया कि जिन लोगों ने जनप्रतिनिधियों को पद और प्रतिष्ठा दिलाई, उनके हितों की अनदेखी करना कहां तक उचित है?

उन्होंने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि केवल जातिवाद और पार्टीवाद से प्रेरित होकर दिखावे के लिए समाज में आते हैं और लोगों के सुख-दु:ख में शामिल होने का नाटक करते हैं, जबकि हकीकत कुछ और होती है। विकास के लिए आवंटित निधियों का दुरुपयोग किया जाता है। यह स्थिति केवल नगर पंचायत तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे जिले में यही कहानी देखने को मिलती है।

राजीव नयन मिश्र ने बताया कि सांसद निधि, विधायक निधि और नगर पंचायत फंड से जनहित में कई विकास प्रस्ताव भेजे जाते हैं, लेकिन उनका क्रियान्वयन नहीं होता। अगर निधि से सभी कार्य नहीं कराए जा सकते, तो कम से कम जनप्रतिनिधियों को प्रस्ताव भेजकर कार्य कराने का वादा करना चाहिए, जिससे जनता में सकारात्मक संदेश जाए।

अंत में उन्होंने कहा कि जातिवाद और पार्टीवाद की राजनीति से समाज का विकास नहीं हो सकता। इसके लिए परिवर्तन की सोच और नि:स्वार्थ भागीदारी आवश्यक है। समाज का वास्तविक विकास तभी संभव होगा, जब राजनीति स्वच्छ और पारदर्शी होगी।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel