रायपुर, 4 नवबंर 2024। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव नगर के राहुल वाजपेयी का चयन सब इंस्पेक्टर पद पर हुआ है। छह वर्ष बाद घोषित परीक्षाफल में राहुल वाजपेयी का चयन होने से परिवार में खुशी का माहौल है।
व्यापम द्वारा 2018 में सब-इंस्पेक्टर परीक्षा आयोजित की गयी थी। छह साल बाद इसके परिणाम 28 अक्टूबर 2024 को घोषित किए गए। राहुल ने अपनी इस सफलता को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद और परिजनों का समर्थन बताया है।
राहुल वाजपेयी ने बताया कि उनका सपना सब-इंस्पेक्टर पद पर चयनित होना था और इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, बड़े पापा और चाचा के आशीर्वाद को दिया। राहुल ने कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती और संकल्प के साथ किए गए प्रयास से सफलता जरूर मिलती है।
रामनाथ के पोते हैं राहुल वाजपेयी
राहुल वाजपेयी नगर के स्व. रामनाथ वाजपेयी के पोते हैं। संजय और रामेश्वरी वाजपेयी के द्वितीय पुत्र हैं। राहुल ने प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय वेसलियन अंग्रेजी स्कूल से पूरी की और दिग्विजय महाविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद, उन्होंने समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर किया।
राहुल ने बताया कि वे पीएससी की तैयारी कर रहे थे, 2018 में व्यापम द्वारा 600 पदों के लिए सब-इंस्पेक्टर की भर्ती निकली। उन्होंने इस अवसर का लाभ उठाने का निश्चय किया और अपनी तैयारी को और मजबूती से जारी रखा। उन्होंने न सिर्फ लिखित परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि फिजिकल टेस्ट के लिए भी नियमित अभ्यास कर अपनी शारीरिक फिटनेस को बढ़ाया।
परिवार और नगर में हर्ष का माहौल
राहुल वाजपेयी के चयन से उनके परिजन, रिश्तेदार और शुभचिंतक गर्व महसूस कर रहे हैं। राहुल के बड़े पापा सुनील वाजपेयी सहित अन्य परिजनों ने उन्हें बधाई दी और उनकी इस उपलब्धि को परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया।
राहुल ने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सफलता के लिए सकारात्मक सोच और कठिन परिश्रम आवश्यक हैं। उनका मानना है कि नौकरी पाना जटिल जरूर हो सकता है, लेकिन ईमानदारी और लगन से किए गए प्रयास से इसे संभव बनाया जा सकता है।
राहुल की इस सफलता ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे नगर का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।