Join US

राजा अनिल ने आकाश सिंह को प्रदान किया प्रतापगढ़ रत्न सम्मान

By
On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 22 फरवरी 2025। पीबीपीजी कॉलेज सिटी में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। प्रबंधक अनिल प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों बधाई देते हुए पुरस्कृत किया। इस मौके पर शहर के निरंकारी रोड निवासी आकाश सिंह पुत्र दुर्गेश सिंह को वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल प्रताप सिंह ने राजा प्रताप बहादुर प्रतापगढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित किया।

उन्हें यह सम्मान जरूररमंदों बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, भूंखो को भोजन, बेसहारा पशुओं को प्रतिदीप्ति बैंड लगाकर हादसे से सुरक्षा, रक्तदान आदि सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया। इसके अलावा महाविद्यालय की छात्रा क्षमा तिवारी व शौर्या सिंह को राजा प्रताप बहादुर छात्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

महिला वर्ग में काजल वर्मा व पुरूष वर्ग में गुलशन सरोज के नाम व्यक्तिगत चैंपियनशिप रही। 100 मीटर दौड़ में काजल वर्मा प्रथम, रुचि सिंह द्वितीय, तनु यादव तृतीय रहीं। 200 मीटर दौड़ में काजल वर्मा प्रथम, संध्या वर्मा द्वितीय, रुचि सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

भाला फेंक में रुबीना बानो प्रथम, खुशी सिंह द्वितीय, रुबीना बानो तृतीय रहीं। पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में गुलशन सरोज प्रथम, अब्दुल्ला द्वितीय, अविनाश शर्मा तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ में गुलशन सरोज प्रथम, अब्दुल्ला द्वितीय जबकि महेश सरोज व मो. नदीम संयुक्त रूप से तृतीय रहे।

400 मीटर दौड़ में गुलशन सरोज प्रथम,अब्दुल्ला द्वितीय, मो. नदीम तृतीय रहे। शिक्षकों में महिला वर्ग में गोला फेंक में स्मिता मिश्रा प्रथम, चंद्रमा सिंह द्वितीय, डॉ. वंदना सिंह तृतीय रहीं। हॉकी बॉल दौड़ में डॉ. रेनू सिंह प्रथम, प्राची भट्ट द्वितीय रहीं। नीबू चम्मच दौड़ में स्मिता मिश्रा प्रथम, डॉ. रेनू सिंह द्वितीय जबकि डॉ. वंदना सिंह व प्राची भट्ट संयुक्त रूप से तृतीय रहीं।

पुरुष वर्ग में बॉल फेंक में अरविंद सिंह प्रथम,अजय मिश्र द्वितीय, अजय सिंह तृतीय रहे। लंगड़ी दौड़ में प्रो. उपेंद्र कुमार सिंह, डॉ. हैदर प्रथम, डॉ. शिव कुमार सिंह, अजय सिंह द्वितीय व डॉ. राकेश सिंह, डॉ. जितेंद्र सैनी तृतीय रहे।

हॉकी बॉल दौड़ में अजय मिश्र प्रथम, डॉ. राकेश सिंह द्वितीय, डॉ. शिव कुमार सिंह तृतीय रहे। गोला फेंक में अजय कुमार मिश्र प्रथम, अरविंद सिंह द्वितीय, प्रो. उपेंद्र कुमार सिंह तृतीय रहे। शिक्षणेत्तर कमर्चारियों में नीबू चम्मच दौड़ में धीरेंद्र सिंह प्रथम, संदीप मौर्य द्वितीय, विनय सिंह तृतीय रहे।

गेंद फेंक में उपमन्यु शुक्ल प्रथम, कृष्ण चन्द्र द्वितीय, विनोद मौर्य तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ में कृष्ण चंद्र प्रथम, संदीप मौर्य द्वितीय, विनोद मौर्य तृतीय रहे। प्राचार्य प्रो.अमित कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना की।

पुरुष वर्ग में डॉ. देवेश सिंह, डॉ. भूपाल सिंह, अजय सिंह, डॉ. जितेंद्र सैनी, डॉ.शिव प्रताप सिंह, डॉ. नीरज त्रिपाठी, अरविंद सिंह, रवि प्रकाश सिंह, अजय मिश्र जबकि महिला वर्ग में रश्मि सिंह, डॉ. श्रद्धा श्रीवास्तव, डॉ. भावना सिंह, डॉ. रेनू सिंह, डॉ. प्रीति,डॉ वंदना सिंह निर्णायक रहे।

क्रीड़ा सचिव प्रो. उपेंद्र कुमार सिंह ने प्रतियोगिता सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन संचालन डॉ. भावना सिंह व अजीत प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो.रामराज,डॉ. राजीव कुमार सिंह,डॉ. वर्षा जायसवाल, डॉ.सीपी पांडेय, डॉ. केके सिंह, दिनेश कुमार, डॉ. नीरज पांडेय आदि मौजूद रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel