प्रतापगढ़, 11 फरवरी 2025। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की यूनिट 31102 के तत्वावधान में आयोजित शैक्षिक सेमिनार एवं पुरस्कार वितरण समारोह का सफल आयोजन प्रतापगढ़ में किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व यूनिट के विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद निर्धारित अवधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभिकर्ताओं को ट्रॉफी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित अभिकर्ताओं में वीपी सिंह, विजय पाल, पुष्पेंद्र शुक्ल, राघव सिंह, विनय कुमार सिंह, नंद किशोर, पंकज, राजेश, रोहित, राजेश गुप्ता, मनीराम, रमेश, अशोक, राघव, राम मनोहर समेत नई अभिकर्ता शिवांगी और जया शामिल रहीं।
सेमिनार का संचालन करते हुए राजीव कुमार आर्य ने कहा कि एलआईसी की नई योजनाओं को अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचाना ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने अभिकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार जीतें और महावीर प्रसाद ट्रॉफी प्राप्त करने के लिए प्रेरित रहें।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और एलआईसी के शाखा प्रबंधक (विक्रय) पी.एन. त्रिपाठी ने अभिकर्ताओं को नई योजनाओं और लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रेरक शब्दों में कहा, ऐसी जिंदगी जिएं कि जीवन में सम्मान मिले और इस दुनिया से जाने के बाद भी लोग याद करें।
अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित ट्रस्टी आनंद मोहन ओझा ने कहा कि समाज को आर्थिक स्थायित्व प्रदान करने में बीमा की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने इसे देश के विकास और समाज के उत्थान से जोड़ते हुए इसे एक प्रकार का धर्म बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व बाल न्यायाधीश एवं साहित्यकार डॉ. दयाराम मौर्य ‘रत्न’ ने कहा, जो लोग अपने कार्य से पहचान बनाते हैं, वही इतिहास के पन्नों में दर्ज होते हैं और समाज के लिए रोल मॉडल बन जाते हैं।
इस अवसर पर संतोष तिवारी, दिनेश, दीपा, मुस्कान शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों और उपस्थितजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।