नई दिल्ली, 7 फरवरी 2025। रिजर्व बैंक ने लंबे समय के बाद 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती है। इसे 6.5% से घटाकर 6.25% कर दिया गया है। 7 फरवरी को एमपीसी की बैठक के बाद इसका एलान किया गया। रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि एमपीसी के सभी सदस्यों ने दर कटौती के पक्ष में अपना मत दिया है।
फरवरी 2023 से रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा गया था। इससे पहले 2020 में कोविड महामारी के दौरान ब्याज दरों में कटौती की गई थी, लेकिन इसके बाद धीरे धीरे कर ब्याज दरों को 6.5 प्रतिशत बढ़ा दिया गया।
रेपो रेट में कटौती की घोषणा लंबे समय के बाद हुई है। इससे आम आदमी को होम लोन, वाहन, पसर्नल लोन की ईएमआई में राहत मिलेगी। सस्ते कर्ज से लोगों पर से ईएमआई का बोझ कम होगा।