प्रतापगढ़, 3 जनवरी 2026। यूपी के प्रतापगढ़ की बेटी रेनू मिश्रा ने जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रौशन किया है। रेनू मिश्रा लालगंज तहसील के ढिंगवस निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय मिश्र उर्फ गोली नेता की बेटी है। वर्तमान में रेनू मिश्रा बीएचयू वाराणसी में रसायन विज्ञान की शोध छात्रा है।
सिंगापुर में 21 से 24 जनवरी 2026 तक द साउथ एशियन इंस्टीटयूट ऑफ साइंस एंड इजीनियरिंग द्वारा 14वें इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस कांफ्रेंस में नैनो एंड मैटेरियल साइंस पर प्रजेंटेशन देने के लिए रेनू मिश्रा का चयन किया गया है। इस कांफ्रेंस में रेनू मिश्रा पीडी-पी4वीपी मेम्ब्रेन नैनोरिएक्टर पर व्याख्यान प्रस्तुत करेगी।
रेनू मिश्रा की उपलब्धि पर जिले के लोगों में खुशी है। जिन लोगों तक यह जानकारी पहुंची है और जो विजय मिश्र उर्फ गोली नेता को जानने वाले हैं, उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।













